Menu
blogid : 8421 postid : 7

देश का दुर्भाग्य

About My Thinking
About My Thinking
  • 16 Posts
  • 54 Comments

आज हमारे देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य चल रहा है । अगर हम ये कहें कि हम तकनीकि में जापान और रुस से आगे निकल गये तो गलत नहीं होगा । इन सभी देशों ने सिर्फ रिमोट से चलने वाले यंत्र बनाये । पर इन्होने ये कभी नहि सोचा होगा कि कभी कोई देश भी रिमोट से चलेगा । ये हम लोगों ने कर दिखाया । आज मैडम गाँधी कहती हैं कि ये हमारी खुश किस्मत है कि हमें एक अच्छा प्रधानमंत्री मिला पर वो ये भूल जाति हैं कि वो प्रधानमंत्री नही बल्कि एक रोबोट हैं । देश में आज मंहगाई और भ्रष्टाचार है । भ्रष्टाचार वो रोग है जो ना कोई खत्म कर पाया है ना कर पायेगा । चाहे कितने अन्ना और रामदेव आ जाये । ये सिर्फ कम किया जा सकता है । आज अगर अन्ना जी या रामदेव कोई काले धन की बात कारता है तो क्या मिलता है। तिहाड़ या फिर रात के एक बजे लाठियां । मैं आपसे सिर्फ ये पुछना चाहुँगा । अगर कोई काले धन या भ्रष्टाचार की बात करता है तो वो भ्रष्ट क्यों हो जाता है चाहे दो दिन पहले उसकी चार मंत्री अगवानी करते हो । क्या किसी बालमीकि को रामायण लिखने का अधिकार नही है । अगर अन्ना जी बात करते है तो संघ से मिले और रामदेव जी करते है तो ठग । मैं पूछना चाहता हुँ कि अगर संघ कोई आतंकवादी संगठन है तो सरकार को उस पर कार्यवाही करनी चाहिये । अगर रामदेव जी ठग हैं तो सरकार सो क्यो रही है उन्हे पकड़ कर जेल में डाल दे । नही तो ये लोग सही हैं । मै अन्ना जी को संघ और रामदेव जी को ठग मानता हुँ । लेकिन जो वो लोग कर रहे हैं वो गलत नही हैं । एक व्यक्ति जिसका पासपोर्ट १९९८ में बनबाकर सारे देश घूम लेता । और हमारी सरकार को २०११ को पता चलता है कि उसका पासपोर्ट नकली है । इसे आप क्या कहेंगे ? हमारी सरकार का हमारे तंत्र की नाकाबलियत ? कहने को तो बहुत है । पर मै अब और कुछ नही कहुँगा । क्योकि सीबीआई से डर लगता है। हमारे देश का दुर्भाग्य अभी और चलेगा । पर ज्यादा दिन नही ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply